Saturday , October 26 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में नव वर्ष 2080 धूमधाम से मनाया

फोटो- नव वर्ष के उपलक्ष्य में  ध्वज पूजन के अवसर पर राम नरेश शर्मा स्वयंसेवकों के साथ

जसवंतनगर(इटावा)। राजकीय बालिका इंटर कालेज जसवंतनगर में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 बड़े धूम धाम से मनाया गया।

कार्यक्रम को जिला संघ चालक श्री राम नरेश शर्मा द्वारा संबोधित किया।उन्होंने संबोधित करते हुए नववर्ष मनाए जाने के भिन्न भिन्न कारणों का वर्णन किया।1,विक्रम संवत का प्रारंभ,2,नव रात्रि का प्रारंभ, 3,चेटीचंदका जन्म,4राम का राज्याभिषेक5,युधिष्ठिर संवत,6संघ संस्थापक का जन्म7,आर्य समाज की स्थापनादि कारणों का उल्लेख किया।प्रकृति में बदलाव के कारण नया वर्ष,1जनवरी हमारा नया वर्ष नहीं है ।ये तो अंग्रेजो की चाल,जार्ज पंचम का जन्म दिन दिन के रूप में नया वर्ष मनाने की परंपरा रही है ।

1अप्रैल को मनाए जाने वाले नव वर्षको फूल डे बना दिया गया।2025 में संघ को 100वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा।तब तक गांव गांव तक संघ पहुंचना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हर दयाल पाल ने की।मुख्य शिक्षक केरूप में श्रीप्रदीप पांडेय ,प्रार्थना,विक्रम शंखवार ने,संचालन राज कुमार यादव, एकल गीत वैभव भदौरिया,अमृत वचन हर्ष द्वारा किया।

मुख्य रूप से लज्जाराम प्रजापति,डॉ राज बहादुर,बलवीर सिंह,बिंदु यादव,ध्रुवेश तोमर रविंद्र गुप्ता,राजेंद्र चौहान,दीपक धाकरे,सुनील पाल,योगेंद्र चौधरी,अंकित यादव,भगवान सिंह जाटव,प्रबल प्रताप, कन्हिया,आदि 1सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता