Saturday , October 26 2024

खाद एवं स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर किया पंजीकरण

फ़ोटो: व्यापारियों का पंजीकरण कराते खाद सुरक्षा अधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। नगर में बुधवार को खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग ने जागरूकता शिविर लगाकर छोटे- व्यापारियों सहित कई व्यापारियों का पंजीकरण कराया।

इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।

नगर में स्थित हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के पास खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य निरीक्षक कपिल गुप्ता व ड़ा. मोहर सिंह के नेतृत्व में विशेष जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें छोटे, रेहड़ी, ठेली वाले सहित बड़े व्यापारियों के खाद्य पदार्थ बिक्री करने हेतु पंजीयन कराये गए। उन्हें जागरूक करते हुए खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कपिल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने यह सुविधा छोटे व्यापारियों को आसानी से पंजीयन कराने के लिए कराईं है। शिविर में छोटे बड़े सभी व्यापारी के मौके पर पंजीयन किए गए। कुछ व्यापारियों ने एक वर्ष का शुल्क जमा करके पंजीयन कराया।

कार्यक्रम उपरांत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जो व्यापारी इस अवसर पर पंजीयन कार्य नहीं करा पाए हैं उन्हें आगे मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर शिविर टीम में शैलेंद्र कुमार, शोभित शर्मा, गुलाब सिंह ने भी व्यापारियों को जागरूक करने के लिए खाद्यान्न सुरक्षा के सम्बंध में विशेष जानकारियां मौजूद व्यापारियों को दी।