Saturday , November 23 2024

चौ सुघरसिंह एकेडमी की छात्रा को दीक्षांत समारोह में मिला कांस्य पदक

फोटो–विश्वविद्यालय में पदक प्राप्त करती छात्रा

जसवंतनगर(इटावा)। चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी की बी एससी कृषि की छात्रा को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

कॉलेज के निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के सैंतीसवें दीक्षांत समारोह में कॉलेज की छात्रा सोहिनी को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा कुलाधिपति कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि सोहिनी ने 2022 में अपने अंतिम सेमेस्टर में कॉलेज टॉप करने के साथ साथ विश्वविद्यालय में भी शीर्ष दो बच्चों में अपनी जगह बनाई थी। छात्रा की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण कॉलेज में हर्ष का माहौल रहा और बधाइयों का तांता लगा रहा। छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय  अपने माता- पिता एवं कॉलेज के शिक्षकों को दिया। उसने कहा कि हर कदम पर अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से आज यह संभव हो पाया है। सोहिनी अपने भविष्य में शोध के क्षेत्र में जाकर अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहती है। छात्रा की इस उपलब्धि पर सुघर सिंह ग्रुप के चेयरमैन डॉ ब्रजेश चंद्र यादव एवं ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।

*वेदव्रत गुप्ता