माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
खीरों थाना क्षेत्र के पूरे भगत मजरे गहरी गांव के निवासियों ने गांव में बने इंटरलॉकिंग के साथ नाली ना बनाए जाने को लेकर आक्रोश जताया है, ग्रामीणो ने इंटरलॉकिंग सड़क के दोनों तरफ नाली बनवाए जाने की मांग की है! इसको लेकर ग्रामीण 13 मार्च से विकास भवन में धरना दे रहे थे, ग्रामीणो ने आज जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपना धरना समाप्त किया! ग्रामीणो का कहना है कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद बिना नाली के बनी सड़क के कारण सड़क के किनारे से लेकर घरों तक जल भराव हो गया है जिसमें मच्छरों के पैदा होने से बीमारियां फैलने का भय बन गया है! ग्रामीणो ने खंड विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुआ कहा है कि खंड विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते सड़क के साथ नाली नहीं बनाई गयी है! आज जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र नाली बनवाए जाने की मांग की है!