करहल। जैन युवा संघ के अध्यक्ष हिमांशु जैन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर मीट की दुकानें बंद रखने की मांग की। जैन धर्म का अत्यधिक महत्वपूर्ण पर्व भगवान महावीर का जन्मोत्सव 4 अप्रैल को देश भर में मनाया जाएगा। हिमांशु जैन ने बताया कि यह पर्व भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्म को सार्थक करते हुए भगवान महावीर के जन्मोत्सव के अवसर पर मीट की दुकानें खुली रहती हैं। जिससे जैन धर्म के अनुयायियों की भावनाएं आहत होती हैं। जैन समाज पूरी तरह अहिंसा को मानने वाला है। पूरे देश भर में बूचड़खाने मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किये जाने की मांग की।