माधव संदेश/ संवाददाता रायबरेली
रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है अब तो आरोपी भी लगने लगे हैं कि बेगुनाहों का मानसिक को भी पुलिस जेल भेज रही है एक ऐसे ही मामले में जेल भेजे गए बेटे के पिता सदमे से मौत हो गई जिसके बाद नाराज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तो रखकर जमकर प्रदर्शन किया थानेदार राजेश सिंह को सस्पेंड करने की मांग की है दर्शन रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में गुजरिया गांव का रहने वाला मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक अमरेस्को 21 मार्च को पुलिस ने अवैध गांजे और असलहे के साथ जेल भेज दिया गया था बेटे के जेल जाने के सदमे में उसके पिता रामदेव की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने एसपी ऑफिस में शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि थानेदार राजेश सिंह द्वारा फर्जी मुकदमे मामले में मानसिक विक्षिप्त बेटे को जेल भेजा गया है और सदमे में चलते उसके पिता रामदेव की मौत हो गई परिजनों ने तत्काल आरोपी थानेदार व चार सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है और साथ ही तत्काल थानेदार को सस्पेंड किए जाने की गुहार लगाई है वही खाकी पर आरोप लगाने से एसपी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में पीड़ित और तहरीर और जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी अब यह देखना है कि आखिर खाकी खाकी पर कार्यवाही का चाबुक चलती है या नहीं।