Friday , November 22 2024

सीएम योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां कहा-“छह साल पहले उत्तर प्रदेश क्या था…?”

सीएम योगी ने कहा कि यूपी अब नम्बर एक बनने की दौड़ में है। प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं, जहां से किसी को रोजगार न मिला हो। न परिवार वाद न जातिवाद। यूपी के हर युवा हमारा परिवार है।

योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि छह साल पहले उत्तर प्रदेश क्या था, छह वर्ष का बदलाव उत्तरप्रदेश की नई गाथा कहता है। यूपी माफिया के लिए नहीं महोत्सव के लिए जाना जाएगा।  छह साल में जो कार्ययोजना बनाई थी उसे पूर्ण रूप से लागू किया। हमने दस सेक्टर चिन्हित किए।

योगी ने कहा कि हमने धर्म-जाति-मजहब की राजनीति से अलग हटकर इसे आगे बढ़ाया। इस सेक्टर में हमारी पूरी टीम ने कार्य किया। इन छह साल में तीन वर्ष कोरोना संकट मे चले गए। जिस उत्तरप्रदेश के बारे मे अलग राय रखी जाती थी वो प्रदेश आज केंद्र की 44 योजनाओं में नंबर एक है।

उन्होंने कहा कि छह वर्ष मे प्रदेश दंगामुक्त हुआ। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ। एक करोड़ वृद्धवस्था पेंशन 12 हजार रुपए सालाना मिल रहा है। बेटी विवाह योग्य होने पर चिंता होती थी। आज मुख्यमंत्री विवाह योजना है सवा दो लाख विवाह सम्पन्न हुए। महिला सशक्तिकरण स्ववलंबन की ओर प्रदेश अग्रसर है। युवाओं के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं ।