Tuesday , December 3 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस कैंप से जुड़े विराट कोहली, जानिए क्रिकेटर के शरीर पर बने 11 टैटूज का राज

 आईपीएल 2023 की शुरूआत सप्ताह भर में होने वाली है और टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने फ्रेंचाइजी कैंप से जुड़ने लगे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैंप से विराट कोहली भी जुड़ चुके हैं।

इस बार आरसीबी अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगा और इसमें विराट कोहली की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। आरसीबी कैंप से जुड़ने के बाद विराट कोहली ने अपना नया टैटू भी दिखाया क्योंकि सोशल मीडिया पर विराट के टैटू को लेकर फैंस की बेसब्री बढ़ती जा रही थी।

1 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का पहला मुकाबला है और इससे पहले विराट कोहली कैंप से जुड़ गए हैं। विराट कोहली अपनी टीम के साथ थोड़ा लेट जुड़े हैं । इसके बाद विराट कोहली ने इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उनके साथ वाइफ अनुष्का शर्मा भी थीं। विराट कोहली इस बार बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं और आरसीबी के फैंस को उम्मीद है कि वे टाइटल जीत सकते हैं। आरसीबी की कप्तानी फॉफ डू प्लेसिस कर रहे हैं।