Saturday , November 23 2024

उत्तराखंड: 16 घंटे बंद रही गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही हुई शुरू, प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है।  हाईवे चौड़ीकरण के दौरान धरासू में मलबा व बोल्डर गिरने से गंगोत्री हाईवे 16 घंटे बाधित रहा।

हालांकि छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट किया गया था लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही थमने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की करीब 12 किमी लंबी लाइन लगी रही।

गंगोत्री हाईवे पर धरासू में हाईवे चौड़ीकरण कार्य के दौरान दो पोकलेन व एक डंपर मलबा और पत्थर में दब गए। हादसे में साइट इंचार्ज पत्थर लगने के कारण सड़क से नीचे खाई में जा गिरे। वहीं डंपर चालक व ठेकेदार मलबे में दब गए।

बीते शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे मरगांव जाने वाले रोड के पास गंगोत्री हाईवे पर धरासू में चारधाम सड़क परियोजना के तहत हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है। अचानक पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने लगे।