जसवंतनगर (इटावा)। उत्तर प्रदेश सरकार के नगर निकाय अनुभाग द्वारा नगर पालिका, टाउन एरिया के अध्यक्षों की आरक्षण की घोषणा शुक्रवार शाम घोषित किए जाने से यहां पिछले डेढ़ – दो साल से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारियां वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा गंभीर उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया है।
चूंकि 2017 से लेकर 2022 तक नगर पालिका जसवंत नगर की अध्यक्ष सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए ही आरक्षित थी और फिर इसी जाति के लिए एक बार फिर आरक्षित कर दी गई है।
उम्मीद की जा रही थी कि इस बार नगर पालिका सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होगी। दिसंबर में जब चुनाव स्थगित हुआ था, तब आरक्षण में जसवंतनगर को सामान्य सीट घोषित किया गया था।
इसके बाद करीब दो दर्जन नाम चुनाव तैयारियों में जुट गए थे ।आज शाम जैसे ही नए तरह से आरक्षण की घोषणा हुई और जसवंत नगर की सीट फिर से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई ,तो चुनाव तैयारियों में जुटे प्रत्याशियों के चेहरे उतर गए। सबसे बड़ी बात तो यह है अभी तक सभी नाम अन्य जातियों से जुड़े चल रहे थे और कोई भी प्रत्याशी उभर कर अनुसूचित जाति का सामने नहीं आया था।
*वेदव्रत गुप्ता