*एक सवार घायल
जसवंतनगर(इटावा)। यमुना की तलहटी में स्थित प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर से दर्शन करके बाइक से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जिसमें से मौके पर दो लोगों की हुई मौत एक अन्य घायल।
        बताते चलें ब्रह्माणी देवी मंदिर पर इस समय लख्खी मेला लगा हुआ है जहां पर हजारों श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है बताया गया है हीरो पैशन मोटरसाइकिल यूपी 75 एक्स 3881 पर सवार होकर तीन युवक दर्शन करके जिला इटावा के तहसील क्षेत्र जसवंत नगर के आगरा जिले के बॉर्डर पर स्थित आखिरी गांव फकीरे की मड़ैया जा रहे थे जैसे ही तीनों युवक सप्तधारा कुंड से नगला तोर गांव की तरफ मुड़कर लगभग 200 से 300 मीटर आगे चले होंगे वैसे ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिसमें हरभजन सिंह पुत्र सुघर सिंह 28 वर्ष, केरी पुत्र विजय सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 26 वर्षीय पंचम सिंह पुत्र कामता प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके दाहिना पैर टूट गया है और शरीर में कई गंभीर चोटें भी आई हैं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बलरई थाना निरीक्षक अल्मा अहिरवार ने सड़क पर पड़े तीनों युवकों को अपनी सरकारी पुलिस जीप में रखकर जिला अस्पताल की ओर ले दौड़े घायल युवक के दाहिने हाथ पर पंचम सिंह नाम गुदा हुआ था।
*वेदव्रत गुप्ता*
फोटो: दुर्घटना स्थल का नजारा
_____

By Editor