आईपीएल 2023 का आगाज यानि 31 मार्च शुक्रवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी।

यह मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा। मगर इस रोमांचक मैच से पहले फिल्मी सितारे क्रिकेट के मैदान पर तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।

2018 में फैंस ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठाया था। 2019 में पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद करने के लिए बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया था और इसके बाद कोरोना रोड़ा बना था।

आईपीएल उद्घाटन समारोह 31 मार्च, 2023 को आयोजित किया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगी।आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।

बॉलिवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना भी आईपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह फैंस का मनोरंजन करती हुईं नजर आएंगी।

By Editor