Saturday , October 26 2024

अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर होने वाले दूल्हे ने शादी का रिश्ता ठुकराया , दूसरी लड़की से कर ली शादी

अजीतमल/ योगेंद्र गुप्ता। अगले माह होने वाली एक लड़की की शादी दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई शादी की निर्धारित तारीख आने से पहले होने वाले ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर रिश्ता तोड़ दिया और लड़के पक्ष के लोगों ने रिश्ता दूसरी जगह तय कर लड़के की शादी कर ली पुलिस ने दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

अजीतमल बाबरपुर कस्बे के इस्लाम नगर निवासी इकबाल सिद्दीकी पुत्र अयूब हसन ने अजीतमल कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी जनपद के बिधूना कस्बे के नवीन बस्ती निवासी शरीफ मुल्ला के पुत्र मुस्तकीम के साथ तय की थी 20 नवंबर 2022 को सगाई के समय उसने 2 लाख 51 हजार रुपए सहित एक सोने की अंगूठी वह कपड़े आदि सामान दिया था। 25 अप्रैल 20 23 को शादी की तारीख निर्धारित हुई थी उसने बताया कि वह शादी की तैयारियों में व्यस्त था तभी लड़के पक्ष से अतिरिक्त दहेज की मे दस लाख रुपए और एक वैगनआर कार की मांग की गई, मांग पूरी ना होने पर लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया और लड़के की शादी दूसरी जगह कर ली पुलिस ने तहरीर के आधार पर शरीफ मुल्लाह उसके बेटे मुस्तकीम निवासी बिधूना सहित लड़के के बहनोई बिल्हौर निवासी इस्लाम सहित 3 लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।