• फोटो: खोए बच्चों को परिजनों को सौंपते बलरई इंस्पेक्टर रजनीश कुमार

जसवंतनगर(इटावा)। देवी ब्रह्माणी के मेले  में  लक्खी भीड़ के दौरान  दो दर्जन से ज्यादा बच्चे अपने माता पिता के साथ आने पर हम हो गए थे।

इन खो गए  बच्चों को बलरई थाना पुलिस की अथक मेहनत से तलाशा गया और परिजनों को सौंपाया गया।      प्रभारी निरीक्षक क्राइम रजनीश यादव ने बताया कि गुमशुदा और  खोये गए ,तथा बरामद  किए गए  बच्चों में रिषभ2 वर्ष पुत्र सुरेंद्र निवासी रेमर खेड़ा, थाना बाह आगराआशिकी(2 वर्ष) पुत्री बृजेश निवासी गुलाबपुरा, पोरसा मध्य प्रदेश,मोहिनी4वर्ष पुत्री दुर्गापाल निवासी भदान ,फिरोजाबाद

आयुष्मान भदोरिया5वर्ष पुत्र अज्जू भदौरिया निवासी श्री राम कॉलोनी कोटला रोड फिरोजाबाद, अभिषेक (10 वर्ष)पुत्र चंदन सिंह निवासी पूरनपुर, पिनाहट, आगरा ,अजय (11 वर्ष)पुत्र सुभाष निवासी पूरनपुर पिनाहट,
प्रशांत(4वर्ष) पुत्र पप्पू निवासी लालू नगला खंगर ,जनपद फिरोजाबाद
कुकू(4वर्ष) पुत्र हीरा निवासी आगरा
सीपू(3 वर्ष) पुत्र रामजी पांडेय निवासी नागरी, जसवंत नगर इटावा।  बच्चों के बरामद होने पर  इनके अभिभावकों ने बलरई पुलिस की जमकर प्रशंसा की।
**वेदव्रत गुप्ता
_____

By Editor