मगरवारा,उन्नाव! सदर कोतवाली के अन्तर्गत मगरवारा चौकी क्षेत्र के गाँव रूपनी खेड़ा के रहने वाले राहुल यादव को पुलिस व डंपर मालिक दबंग गुंडा किस्म का दिनेश यादव ने जबरन अपहरण करके रास्ते से उठा ले गऐ राहुल यादव ने बताया की (Up 35T6664) नंबर डंपर के बैटरा चोरी का आरोप लगा कर हमे जमकर मारा पीटा और काशी राम कालोनी में बंधक बना कर करंट लगाया और बेल्टों से घंटो तक मारा पीटा इसके बाद छोड़ने के नाम पर 28 हज़ार रुपए भी ले लिए इसके बाद भी नही छोड़ा
राहुल यादव ने बताया की जब दिनेश कुमार यादव व उसके साथी बाहर से दरवाजा बंद करना भूल गऐ तब हम वहा से अपनी जान बचा कर भाग निकले।
बता दे की बीते दो दिसंबर को मगरवारा चौकी क्षेत्र में खनन की सूचना पर खनन अधिकारी ने चार डंपर व दो बुलडोजर पकड़े थे और उन्हे अधिकारियों ने चुकी के बाहर खड़े करा दिए थे जिसमे (Up.35.T.6664 )नंबर डंपर का बैटरा चोरी हो गया।
चौकी क्षेत्र के गाँव रूपनी खेड़ा निवासी राहुल यादव पुत्र लल्लू ने बताया की बीती नौ सितंबर को सुबह करीब 11 बजे चोरी का आरोप लगाकर डंपर चालक ने उसे फर्जी रूप से फंसा दिया। इसके बाद डंपर मालिक दिनेश यादव ने राहुल यादव को करोवन के पास मिलने को बुलाया।राहुल यादव ने बताया की हम करोवन मिलने पहुंच गऐ। तो डंपर मालिक दिनेश कुमार यादव व उसके कुछ साथियों ने जबरन कार में डाल लिया और कांशीराम कालोनी ले जाकर एक मकान के कमरे में बंद करके बेरहमी से मारने पीटने लगे और बिजली के करंट लगाने के साथ बेल्ट से घंटो तक बेरहमी से मारा पीटा राहुल यादव ने आरोप लगते हुए कहा की इसके बाद छोड़ने के नाम पर आनलाइन 28 हज़ार रुपए दिनेश यादव ने अपने खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद एक सादे कागज में साइन कराकर छोड़ने को कहा मगरा नही छोड़ा दिनेश यादव व उसके साथियों ने जब दरवाजा बंद करना भूल गऐ तब राहुल यादव दरवाजा खुला देख वहा से अपनी जान बचा कर भागा। और उसके बाद मगरवारा चौकी में राहुल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराने गया मगर चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज नही की
पीड़ित दर दर भटक रहा न्याय के लिए लगा रह न्याय की गुहार।
रिपोर्ट :अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता