Saturday , November 23 2024

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के दो दिवसीय कार्यक्रम जसवंतनगर में शुरू

जसवंतनगर(इटावा)।जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर एवं वर्तमान शासन नायक महावीर भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव के  दो  दिवसीय कार्यक्रम  सोमवार से आरंभ हो गए।
   पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,जैन बाजार में धूमधाम एवं हर्ष के साथ भगवान महावीर विधान शुरू हुआ।  जन्म कल्याणक मनाने प्रातः से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर जी में आने लगे थे।
     जन्म कल्याणक के अवसर पर विधान आयोजक देवेंद्र जैन, अनुपम जैन, लक्ष्य जैन के नेतृत्व में इंद्रो द्वारा श्री जी का भव्य पांडुक शिला पर अभिषेक किया। भक्ति भाव से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाव -विभोर होकर जन्म कल्याणक भक्ति की। दिव्य शांतिधारा प्रदीप जैन, अतुल जैन, एवं दिनेश जैन, सौरभ जैन, सन्मति जैन, समकित जैन आदि ने सपरिवार की।तदोपरांत विधान प्रारंभ हुआ।
    इंद्रो ने अर्घ्य अर्पित करते भगवान की पूजा की। भक्ति भाव से अंत में महाअर्घ्य एवं विसर्जन करते हुए विधान का इंद्र इंद्राणियों एवं श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। समस्त कार्यक्रम को प.ऋषभ शास्त्री ने संपन्न कराया।
 लुधपुरा दिगंबर जैन में भी शुरू
————————–
जन्म कल्याणक महोत्सव का आगाज सोमवार को श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में धूमधाम एवं हर्ष के साथ प्रारंभ हुआ।  जन्म कल्याणक के अवसर पर वीरेंद्र कुमार जैन दादा देवेंद्र जैन, बल्ले जैन, प्रवीण जैन पिंटू जैन, निक्के जैन, राजीव जैन, बंटू जैन, अजय जैन, प्रदीप जैन आदि श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर जन्म कल्याणक मनाया । भक्ति भजन के साथ अंजली जैन, आशिका जैन, काजल जैन, प्राची जैन, तनिष्का जैन, श्रुति जैन, रेखा जैन, भावना जैन, विमला जैन रूबी जैन, शीतल जैन आदि महिलाओं ने भजन भक्ति के साथ भगवान महावीर का पालना झुलाया।
जिनशासन महिला मंडल भी कार्यक्रमों में करेगा प्रतिभाग।
_________
जिनशासन महिला मंडल की संयोजक मोनिका मानो जैन ने बताया कि गर्भ कल्याणक से लेकर जन्म कल्याणक तक की पूरी क्रिया लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुति होगी। अष्टकुमारियो द्वारा विशेष नृत्य नाटिका कराई जाएगी। अन्य कार्यक्रम के बारे में महोत्सव समिति के सचिव विनीत जैन सोनू ने बताया कि रात्रि में गर्भ कल्याणक होगा जिसमें माता के सोलह सपने एवं उनका फल टीकमगढ़ से आए कलाकारों मनोज शर्मा एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा। अगले दिन प्रातः अभिषेक, पूजन, इंद्र सभा, जन्मोत्सव के साथ भव्य शोभायात्रा नगर में निकलेगी लुधपुरा महावीर दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी। शाम को महाआरती के साथ-साथ संगीतमय भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
नगर में  मंगलवार को जैन समाज की सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। विधान आयोजन में तन्मय जैन, निकेतन जैन, मीरा जैन,अंजना जैन, वंशिका जैन,दिनेश जैन, सौरभ जैन, सन्मति जैन, प्रीति जैन, पुलकित जैन, समकित जैन आदि का सहयोग रहा।
  1. *वेदव्रत गुप्ता