फ़ोटो: ज्ञापन देने पहुचे ठगी के शिकार लोग
जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र में घट रही ठगगीरी की घटनाओं पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मौन रखने और पीड़ित लोगों की सुनवाई के लिए अन्य जिलों की भांति काउंटर न खोले जाने को लेकर ऐसी घटनाओं के शिकार लोगों ने सोमवार को उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन देते काउंटर खोले जाने की मांग की है।
ऐसे लोगों में शुमार श्याम सुंदर पाल, केशव पाल, कंचन सिंह, राजेश कुमार, अजय शंकर ,रंजन सिंह ,आशाराम ,गीतम सिंह, मनोज सिंह, जितेंद्र प्रताप, अजय कुमार ,अरुण कुमार आदि ने उप जिला अधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार को संबोधित ज्ञापन में राशन के निर्देश के बावजूद जसवंतनगर में काउंटर न खोलने जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने जसवंतनगर तहसील पर काउंटर खोले जाने की मांग करते बताया कि अलग-अलग कंपनियों ने पीड़ितों को झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया है। वह लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, मगर अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जनहित में जसवंतनगर में भी इस संबंध में काउंटर खोला जाना आवश्यक है, ताकि घटनाएं तुरंत दर्ज हो सके। उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके कार्यालयाधीन
अफसर ने ज्ञापन लिया।
*वेदव्रत गुप्ता