Friday , November 22 2024

बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पीवी सिंधु को करना पड़ा हार का सामना, तुनजुंग ने नहीं जीतने दिया

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने रोका.

इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग और भारत की पीवी सिंधु के बीच यह आठवां मुकाबला था. पीवी सिंधु ने पहले सभी 7 मुकाबले जीते थे. लेकिन तुनजुंग ने आठवीं बार सिंधु की एक ना चलने दी.

मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु को 21-8, 21-8 से हराया. ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को यह मुकाबला जीतने में महज 29 मिनट लगे.

मारिस्का तुनजुंग ने इससे पहले सेमीफाइनल में पूर्व ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराया था. पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में सिंगापुर की येओ जिया मिन को मात दी थी. सिंधु साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं.