Saturday , November 23 2024

24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2622वे जन्म पर निकली मनोहारी रथयात्रा

फोटो :- जसवंत नगर में भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस पर भव्य रथयात्रा निकाली जाती हुई भगवान की यात्रा शुरू करने से पूर्व पूजा अर्चना करते पीसी एप के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर तथा रथ यात्रा के दौरान भाव विभोर हो नृत्य करते जैन अनुयाई
जसवंतनगर(इटावा)। जैन धर्म के प्रवर्तक और 24वें तीर्थंकर  भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर यहां जसवंतनगर में मंगलवार को भव्य और परंपरागत ढंग से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। संपूर्ण जैन समाज और अन्य धर्मावलंबी शोभायात्रा में जय जयकार व अहिंसा धर्म की जय जय  कार चलते चल रहे थे।
   जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव “अंकुर” यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने प्रथम आरती  की। पूरे भक्तिभाव से उप जिलाधिकारी कौशल किशोर, क्षेत्राधिकारीअतुल प्रधान समेत EO रामेंद्र सिंह भी रथ यात्रा में शामिल  हुए। श्रीजी की अगवानी राहुल गुप्ता, भागीरथ यादव करू, सत्यनारायण शंखवार,राजीव यादव आदि भी रथ यात्रा में शामिल हुए।

    जिनेंद्र भगवान भगवान का अभिषेक, पूजन एवं शांति धारा मंदिर जी में हुई, तत्पश्चात जन्म कल्याणक क्रियाओं का मंचन कराया गया। भगवान महावीर का जन्म चैत्र शुक्ल तेरस को कुंडलपुर में हुआ था।
      शोभायात्रा नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हो प्रमुख मार्गों से गुजरती लुधपुरा दिगंबर जैन मंदिर जब पहुंची तब वहां पर संपूर्ण लुधपुरा जैन समाज के  वीरेंद्र जैन वीरू ,देवेंद्र जैन, बल्ले जैन, पिंटू जैन, निक्का जैन ,अक्षत जैन, सत्यप्रकाश जैन, राजीव जैन समेत पूरे समाज ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।  वहां मौजूद महिलाओं ने अंजली जैन की अगुआई में सभी स्वधर्मी महिलाओं का जय जिनेन्द्र के स्वागत किया।
रथ यात्रा में बैंड की धुनों पर युवा थिरकते रहे थे। नंगे पैरों चल रही और प्रायः पीत वस्त्र धारी महिलाएं जय महावीर जय महावीर, जन्म महोत्सव, महावीरा झूले पलना आदि भजनों पर जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रही थी।  समाजसेवी संस्थाओं ने रथ यात्रा का स्वागत किया।
    रथ पर श्री जी के साथ पात्रों में इंद्र प्रदीप जैन, विवेक जैन, समीप जैन एवं प्रदीप जैन मामा के अलावा कुबेर इंद्र महेंद्र जैन, सारथी रवि जैन एवं श्री जी को साथ में लेकर चलने का सौभाग्य निकेतन जैन को मिला प्रथम आरती करने का सौभाग्य अनीता जैन एकांश जैन परिवार  को मिली ।
 रात में हुआ जन्मकल्याणक
____________
 जसवंतनगर।सोमवार  रात्रि में टीकमगढ़ से पधारे मनोज शर्मा एंड पार्टी ने जिनशासन महिला मंडल के साथ अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति दी। सौधर्म इंद्र इंद्राणी सौरभ रुचि जैन एवं कुबेर इंद्र इंद्राणी तन्मय प्रियंका जैन ने साष्टांगप्रणाम करते गर्भ कल्याणक एवं जन्म कल्याणक की बधाइयां दी। तीर्थंकर के जन्म के समय इंद्र सिंहासन कम्पायमान  हो उठा।कुबेर ने सुंदर नगरी की रचना करते हुए रत्नों की वर्षा की। अन्य इंद्र इंद्राणीयो ने सौधर्म इंद्र व सचि इंद्राणी का साथ देते हुए भक्ति विभोर होकर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी इंद्र-इंद्राणीयो ने तीर्थंकर के माता-पिता बने देवेंद्र-नीरा जैन के पुण्य की अनुमोदना की।  अस्टकुमारियो ने माता की सेवा की। इस अवसर पर सजीव रूप से  प्रोजेक्टर द्वारा माता के सोलह सपने दिखाए गए।
   जिनशासन महिला मंडल की ओर से मोनिका जैन मानो,रूचि जैन,नीतू जैन,अपूर्वा जैन,शिल्पा जैन,सारिका जैन,प्रियंका जैन,सोनिका जैन,गुंजन जैन, अंजली जैन लुधपुरा ,अंजना जैन आदि ने जोरदार प्रस्तुतियां दी।

सभी धर्मालुओं के स्वागत और नास्ते की व्यवस्था डॉ रवि वर्धन जैन  द्वारा भी अपने प्रतिष्ठान पीआर की गई।

दो दिवसीय महावीर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष चेतन जैन,सचिव विनीत जैन एवं वित्त सचिव सौरभ जैन आदि द्वारा।प्रायोजित सफल आयोजन के सारे समाज ने प्रशंसा की।
कार्यक्रमों में राजेश जैन, अमित जैन, तन्मय जैन, आराध्य जैनसंजय जैन, मनोज जैन, अतुल जैन, सौरभ जैन, चेतन जैन, आशीष जैन, नलिन जैन, विनीत जैन, सचिन जैन, अंकित जैन, अंकुर जैन, एकांश जैन, रोहित जैन, मोहित जैन, अनुभव जैन आदि का सहयोग रहा।
*वेदव्रत गुप्ता
———