बच्चो के लिए इस्तेमाल में लिए जाने वाला बेबी पाउडर बड़ो के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. यह ड्राई शैंपू की तरह काम करता है. बेबी पाउडर कपड़ो से ग्रीस के दाग भी हटाएगा.
तब फुटवेयर में थोड़ा सा बेबी पाउडर डाल कर मोज़े पहने.इससे पैरो से पसीना और दुर्गंध दोनों दूर हो जाएगी. यदि शैंपू करने का समय न हो, तब कंघी पर थोड़ा सा बेबी पाउडर छिड़क कर कंघी करे.
आपकी फेवरेट ड्रेस पर तेल के दाग-धब्बे लग जाए तो निकालने में बड़ी परेशानी आती है. इस स्थिति में दाग पर अधिक मात्रा में पाउडर छिड़क कर छोड़ दे, एक घंटे बाद इसे धो ले.
बरसात के मौसम में किताबो को सीलन से बचाने के लिए किताबो के पन्नो के बीच पाउडर डाल कर उसे पेपर बैग में डाल कर रख दे. इसके बाद सीलन गायब हो जाएगी. बिस्तर या चादर पर नमी हो तब बेबी पाउडर छिड़क दे, इससे नमी दूर हो जाएगी.