Saturday , November 23 2024

Manish Sisodia की नहीं थम रही मुश्किलें, अदालत ने न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी।

इस मामले में बुधवार को सिसोदिया की ओर से जमानत याचिका पर दलीलें रखी गईं। ईडी ने जमानत याचिका का विरोध किया था। ईडी की दलीलों पर सिसोदिया के वकील विवेक जैन अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सिसोदिया के खिलाफ मनी लांड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है। ED का पूरा केस ही CBI के मामले पर आधारित है।

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत से सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की। ईडी कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ‘महत्वपूर्ण’ चरण में है।  साथ ही अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत भी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी।