Saturday , October 26 2024

शाही ईदगाह के अमीन सर्वे पर लगी रोक, 11 अप्रैल को अदालत इस पर करेगा सुनवाई

थुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह के अमीन सर्वे पर बुधवार को रोक लग गई। अदालत ने मुस्लिम पक्ष की अपील पर ईदगाह के अमीन सर्वे के अपने आदेश को स्टे कर दिया है। 11 अप्रैल को अदालत इस पर सुनवाई करेगा .

मुस्लिम पक्ष ने मंगलवार को एक बार फिर अदालत में प्रार्थनापत्र देकर अमीन सर्वे के आदेश पर रोक की अपील की थी। इस बार प्रार्थनापत्र के साथ सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की रूलिंग भी दाखिल की गई थी।

सर्वे के लिए नियुक्त अमीन शिशुपाल यादव ने संवेदनशील मामले को देखते हुए अदालत से सुरक्षा की दरख्वास्त की दी थी। इस पर अदालत ने गोविंद नगर पुलिस को अमीन की सुरक्षा के आदेश दिए हैं।

शाही मस्जिद ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव व अधिवक्ता तनवीर अहमद, यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता जीपी निगम ने कोर्ट में अमीन सर्वे पर रोक का प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए कहा कि कोर्ट में पहले पोषणीयता के प्रार्थना पत्रों को ही सुनवाई के लिए कहा गया था। इसके बाद भी अमीन निरीक्षण का आदेश जारी कर दिया गया है।