Thursday , October 31 2024

दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक का चालक घायल हुआ।

अरूण दुबे भरथना

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बकेबर मार्ग पर स्थित मोहल्ला राजागंज में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जनपद औरैया के मोहारी गांव के आलोक 25 पुत्र बलवीर सिंह बाइक से भरथना की तरफ आने के दौरान सामने की दिशा से आ रही बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया।जिसे आसपास लोगो की सूचना पर मौके पर पहुची एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया।घटना में घायल आलोक हेलमेट नही लगाए था।

घायल बाइक चालक आलोक ने बताया कि वह बकेबर के पिलखुना गांव निवासी भाई के घर आया था,वहां से ममेरे भाई भूरे के साथ आवश्यक काम से भरथना जा रहा था,रास्ते मे अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी।घटना में बाइक पर पीछे बैठा ममेरा भाई बाल बाल बच गया वही अज्ञात बाइक चालक मौके से चला गया।

फ़ोटो