सुबोध पाठक
जसवंतनगर/इटावा। कोरोना से बचाव के लिए दिन भर में करीब एक हजार स्थानीय लोगों को टीकाकरण किया गया है।
कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में लोग स्वेच्छा से टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं। पहले जो भ्रांतियां थीं जो डर था वह लोगों के दिलो दिमाग से दूर हो गया है। यही कारण था कि दिन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोबिड टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जिनमें महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विश्वजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 5 और शहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए थे। इन सभी में कुल मिलाकर करीब एक हजार लोगों को टीकाकरण किया गया है।