अजीतमल(औरैया) योगेंद्र गुप्ता
अजीतमल : गुरुवार को नगर क्षेत्र में हनुमान महोत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या में मौजूद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित नगर के युवाओं द्वारा श्री राम शोभा यात्रा निकाली गई।
अजीतमल कस्बे के प्राचीन मेला स्थल से शुरू हुई शोभा यात्रा का शुभारंभ भगवान श्री राम के चित्र पर पूजन करने के उपरांत हुआ इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे प्रखंड अध्यक्ष शिव महेश दुबे, योगेश्वर पांडे, प्रमुख अनिल दीक्षित, राजेंद्र चौधरी, मदन लाल पोरवाल, आशीष तिवारी, शिव प्रकाश शुक्ला, प्रांत मंदिर मंत्री अभिषेक भदौरिया , जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, अध्यक्ष दीपक वर्मा, राघवेंद्र दुबे, प्रधान पप्पी तिवारी, आकाश गुप्ता, दीपक शर्मा ,आदि लोगों ने भगवान के स्वरूप में सजे बच्चों का माल्यार्पण पुष्प बरसाए और पूजन अर्चन किया शोभा यात्रा में अजीतमल तिराहे पर , सुख सदन के सामने, बाबरपुर तिराहे सहित कई स्थानों पर भगवान के रूप में रथों पर सवार सुंदर रूपो पर पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया।
अजीतमल कस्बे से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए इटावा रोड, आदि स्थानों पर भ्रमण किया यात्रा में भगवान के रूप में सजे नन्हे मुन्ने बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे यात्रा में युवाओं की टोली भक्ति गीतों पर थिरकते हुए आगे चल रही थी।
इस दौरान अरुण तोमर , माधव राजाबत, शिवा चौहान मनीष त्रिपाठीजेड ओमवीर यादव, सौरभ दीक्षित, गोपाल सेंगर , मोनू दिवाकर, छोटू नागर, अजय पोरवाल, आदित्य राजपूत, विमल शर्मा, हरि ओम ,आकाश गुप्ता, अमन दुबे, पंकज राजपूत ,रीबू पोरवाल, , उमंग पोरवाल, विशाल सोनी, रीबू सविता , आकाश गुप्ता ,अंकित गुप्ता , अंकित मिश्रा, सुनील मिश्रा, राम दुबे, मनोज सिंह शिव कुमार दिवाकर , नरेंद्र सिंह , विपिन, राकेश कठेरिया ,ओम जी, विकाश ,राम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे ।शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी पुलिस बल मौजूद रहा वही जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव , पुलिस कप्तान चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान, प्रभारी निरीक्षक अजीतमल शशि भूषण मिश्रा, सहित जनपद के कई थानों का पुलिस बल कस्बे में यात्रा के दौरान मौजूद रहा। पूरी यात्रा की ड्रोन कैमरे से निगरानी होती रही देर शाम यात्रा बाबरपुर कस्बे के संतोषी माता मंदिर पर समाप्त हुई।