फोटो:-जसवंत नगर की कन्या पाठशाला के सामने हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का संगीतमय कार्यक्रम चलता हुआ
जसवंतनगर (इटावा)। नगर में गुरुवार को पवन पुत्र हनुमान की जयंती बड़े धार्मिक हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विभिन्न हनुमान मंदिरों में लोगों ने हनुमान जी की पूजा- अर्चना उन्हें सिंदूरी चोला और प्रसाद चढ़ाकर की।
नगर के कन्या पाठशाला के सामने हनुमान जयंती पर बृहद संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया, जो शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक पूरे भक्ति भाव से चला। इस संगीत मय सुंदरकांड में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की । सुंदर काण्ड पाठ के अलावा हनुमान जी के भजनों का कार्यक्रम कई घंटे तक चलाया गया,जिसके बाद इसके आयोजकों आशीष चौरसिया, पवन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रमेश पुरवार, पवन वर्मा, बज्जे वर्मा, मनीष कश्यप ,दीपू पाठक आदि ने भंडारा वितरण कर हनुमान जी के प्रताप का लाभ उठाया।
मोहल्ला कटरा में कचरा पुख्ता शिव शांति मंदिर पर भी हनुमान जयंती पर शानदार संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजित कराया गय।
नगर के मोहल्ला फक्कड़पुरा में गोपाल गुप्ता की गली में हनुमान जयंती कार्यक्रम में पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव पहुंचे और वहां लोगों के स्वागत के बीच हनुमान जी की पूजा अर्चना उन्होंने की।
___
*वेदव्रत गुप्ता