Sunday , November 24 2024

फिरोजाबाद 100 सैया मैं अल्ट्रासाउंड कराने से पूर्व किशोरी ने तोड़ा दम परिवार और भाजपा नेत्री में लापरवाही का आरोप लगाते हुए काटा हंगामा

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जिला अस्पताल स्थित नवनिर्मित भवन में स्थापित डेंगू वार्ड में सोमवार की दोपहर एक किशोरी की इलाज में बरती गई लापरवाही के चलते अल्ट्रासाउंड कराने से पूर्व 100 सैया डेंगू वार्ड मैं मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा सूचना पर पहुंची भाजपा नेत्री जिला अस्पताल के 100सैया वार्ड और नवनिर्मित बिल्डिंग के इलाज पर अनेकों सवाल उठाते हुए जमकर नाराजगी जताई
थाना उत्तर मोहल्ला सरस्वती नगर गली नंबर 1 निवासी नेत्रपाल की करीब 14 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कि 2 दिन पूर्व तबीयत खराब हो गई थी परिजनों के अनुसार पेट में दर्द बताया गया है उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां से उसे नवनिर्मित बिल्डिंग मैं स्थापित डेंगू वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया था किशोरी के परिजनों के अनुसार उपचार मैं बोतले चढ़ाने के साथ इंजेक्शन भी लगाए गए सोमवार को उसका पेट फूल गया जिसकी शिकायत उपस्थित स्टॉफ और चिकित्सक से की तो उन्होंने कहा यहां उपचार ऐसे ही होता है बाद में पेट का अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही उसे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 100 सैया डेंगू वार्ड भेज दिया जहां अल्ट्रासाउंड होने से पूर्व ही किशोरी ने दम तोड़ दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया मृतका के परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया सूचना पर भाजपा नेत्री उज्जवला गुप्ता भी पहुंच गई जिन्होंने 100 सैया और नवनिर्मित डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों के उपचार में बरती जा रही लापरवाही और अनावश्यक रूप से रोगियों और उनके तीमारदारों को शिकायत करने पर धमकाने का आरोप भी लगाया उन्होंने इसके लिए कालेज की प्राचार्या डॉ संगीता अनेजा को जिम्मेदार ठहराया है बताते चलें भाजपा नेत्री उज्जवला गुप्ता का पूर्व में भी कॉलेज की प्राचार्य संगीता अनेजा से भर्ती रोगी के इलाज के दौरान तीखी नोकझोंक हुई थी सूचना मिलते ही जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसडीएम के अलावा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया समाचार लिखे जाने तक किशोरी का शव 100 सैया हॉस्पिटल में ही रखा था