Saturday , November 23 2024

क्रिप्‍टोकरेंसी डॉजकॉइन को हुआ ट्विटर लोगो बदलने से बड़ा नुकसान

ट्विटर लोगो ने एक बार फिर क्रिप्‍टोकरेंसी डॉजकॉइन को हिला डाला है। ट्विटर ने अपने लोगो में कुत्‍ते की तस्‍वीर हटाकर फिर से नीली चिड़िया को लगा दिया है। ट्विटर पर फिर से आईकॉनिक नीली चिड़िया के उड़ने का असर डॉजकॉइन के रेट पर हुआ है और पिछले कुछ समय से इसमें आई तेजी फुर्र हो गई है। ट्विटर के लोगो बदलते ही डॉजकॉइन का भाव 9 फीसदी गिर गया।

ट्विटर द्वारा अपने होम पेज लोगो को डॉग मीम में बदलने के बाद डॉजकॉइन की कीमत लगभग 30 फीसदी तक बढ़ गई थी। शीबा इनु डॉग मीम क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन का भी लोगो है, जैसे ही लोगों को ट्विटर द्वारा अपने होम पेज लोगो को डॉग मीम में बदलने का पता चला, लोग धड़ाधड़ डॉजकॉइन खरीदने लगे। ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क डॉजकॉइन के प्रशंसक हैं।

ट्विटर के होम पेज बटन से कुत्‍ते का फोटो हटने और नीली चिड़िया का वापस दिखना डॉजकॉइन के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।टेस्‍ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क क्रिप्‍टोकरेंसी के समर्थक हैं। डॉजकॉइन उनका पसंदीदा क्रिप्टो कॉइन हैं।