फोटो:- दमकल टीम आग बुझाती हुई
________
जसवंतनगर(इटावा)। शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पड़े कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई ,जो विकराल रूप ले गई।
चूंकि हाईवे का किनारा था और हाइवे पर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं ,इसलिएआग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया जाना पड़ा। कोई 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
आग सुबह 10 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से कूड़े मे लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना प्रशासन को लगी तो मौके पर उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ,क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मुकेश कश्यप मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। उन्होंने दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया कुछ जिसने आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान भारी संख्या में लोग और समीप स्थित तहसील का स्टॉप घटनास्थल पर जुट गया था।
*वेदव्रत गुप्ता
____