Saturday , November 23 2024

क्या इस हफ्ते कर सकते हैं सोने चांदी में निवेश तो जरुर जान लें ताज़ा रेट

पिछले सप्ताह कोरोबार के अंतिम दिन कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 135 रुपये घटकर 60,721 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 135 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,721 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

इधर देश का सोने का आयात बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी, 2023) के दौरान करीब 30 प्रतिशत घटकर 31.8 अरब डॉलर रह गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सीमा शुल्क की ऊंची दरों तथा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोने का आयात घटा है. उल्लेखनीय है कि सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है.

सोने के आयात में भारी गिरावट के बावजूद देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद नहीं मिली है. व्यापार घाटा कहलाता है. अप्रैल-फरवरी, 2022-23 में व्यापार घाटा 247.52 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है.