Saturday , October 26 2024

पर्यावरण क्षेत्र में कार्य करने को लेकर “नेपाल” की संस्था द्वारा पानकुंवर के ‘डॉ कैलाश यादव’ सम्मानित

 

फोटो:-सम्मान के साथ डॉक्टर कैलाश यादव

इटावा, 9 अप्रैल।पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते रहने के कारण एवं छात्र संसद की स्थापना करने के कारण पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ कैलाश चंद यादव को जनकपुर धाम नेपाल के वन प्राविधिक समाज एवं मिथिला वाइल्डलाइफ ट्रस्ट जनकपुर धाम मधेश प्रदेश नेपाल द्वारा सम्मानित किया गया है ।

यह सम्मान धनुषा धाम में स्वदेशी समाज सेवा समिति के सहयोग से विश्व पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रैल 2022 को नेपाल देश की प्रथम नक्षत्र वाटिका स्थापना के लिए भी दिया गया।            यह सम्मान फिरोजाबाद जिले से रुद्राक्ष मैन के नाम से प्रसिद्ध विवेक यादव एवं पूर्व लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ अजब सिंह यादव को भी प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर डॉ कैलाश यादव ने बताया कि इस नक्षत्र वाटिका में 28 पौधे रोपित किए गए हैं एवं धनुषा जनकपुर धाम में नेपाल देश की प्रथम रामायण वाटिका भी संस्था के सहयोग से स्थापित होगी। वाल्मीकि रामायण में वर्णित 126 पौधों को रामायण वाटिका में स्थापित किया जाएगा । मध्य प्रदेश जनकपुर धाम धनुषा के प्रदेश प्रमुख / राज्यपाल हरिशंकर मिश्र , सभामुख प्रदेश सभा रामचंद्र मंडल , मंत्री उद्योग ,पर्यटन तथा वन मंत्रालय सुनीता यादव ,प्रदेश वन निदेशक प्रदेश निदेशालय जगन्नाथ प्रसाद जायसवाल इत्यादि ने कैलाश चंद यादव से भेंट कर उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

।।इस अवसर पर श्री राम आशीष यादव प्रदेश सभा सदस्य / विधायक , राम स्वार्थ शाह अध्यक्ष जनकपुर धाम, वन प्राविधिक समाज सुरेश शर्मा, महासचिव जनकपुरधाम वानिक समाज देवनारायण मंडल, अध्यक्ष मिथिला वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट जनकपुर धाम नेपाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के कार्य को अनवरत करते रहने के लिए अपील की।

*वेदव्रत गुप्ता*