जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 की बैठक रखे जाने से पाकिस्तान परेशान हो गया है. दरअसल भारत ने जी-20 बैठक को लेकर नया कैलेंडर जारी किया है. इसमें 22 से 24 नवंबर के बीच टूरिज्म पर वर्किंग ग्रुप की एक बैठक श्रीनगर में रखी गई है.
सऊदी अरब, तुर्की और चीन जैसे देशों के साथ लॉबिइंग भी की थी. भारत ने पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रीनगर में जी-20 की बैठक रख दी. बिफरा पाकिस्तान अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हवाला दे रहा है और इसे भारत के इस कदम को सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन करार दिया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित करने का फैसला परेशान करने वाला है.
इस बयान में कहा, ‘भारत का यह नया गैर-जिम्मेदाराना कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की सरासर अवहेलना और संयुक्त राष्ट्र चार्टर तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का उल्लंघन है. पाकिस्तान इन कदमों की कड़ी निंदा करता है.’