Friday , September 20 2024

परिवहन विभाग की चेकिंग अभियान में ट्रक,बस का चालान

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की प्रवर्तन अधिकारी रेहाना बानो ने आज जिला में वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस चेकिंग अभियान में विभिन्न स्थानों पर 15 से अधिक गाड़ियों का चालान व सीज किया गया। इस चेकिंग के दौरान करीब 30 छोटे वाहनों का चालान भी किया गया। क्योंकि कागज मांगने पर वाहन चालक कोई भी कागज पेश नहीं कर सके। इसलिए एआरटीओ रेहाना बानो ने दो बस गाड़ी को सीज कर दिया। बात करते हुए एआरटीओ रिहाना बानो ने बताया कुछ वाहन चालकों के कागज फिटनेस बीमा रोड टैक्स जमा ना होने के कारण चालान किया गया। शराब के नशे में धुत में तेजी से बाइक चला रहे थे। उनके भी चालान किया गया है। ।अन्य वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए बीमा, फिटनेस कराने के लिए कहा गया।परिवहन निगम प्रवर्तन अधिकारी रेहाना बानो ने बताया।जिले में गाड़ियों के सघन चेकिंग अभियान मैं अलग-अलग जगह पर वाहनों की चेकिंग की गई। मुख्यालय के पास तीन ऑटो का चालान कर दिया गया। जो भी वाहन चालक अधूरे कागजात के साथ बहन चला रहे हैं वह अपने कागज पूरे करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

चेकिंग के दौरान एआरटीओ रेहाना बानो के साथ प्रमोद यादव प्रवर्तन सिपाही, ज्ञानेंद्र, अजय सिंह मौजूद थे।