Friday , November 22 2024

ताालिबान सरकार बनने के बाद चीन ने किया बड़ी मदद का ऐलान, कोविड वैक्सीन सहित देगा भोजन सामग्री

अपनी महत्वकांशी योजनाओं को पूरा करने के लिए चीन लगातार तालिबान का सहयोग कर रहा है। अफगानिस्तान में ताालिबान सरकार बनने के बाद चीन ने अब बड़ी मदद का ऐलान किया है.

वरिष्ठ चीनी राजनयिक ने बताया कि पहली खेप में कोरोना वैक्सीन की 30 लाख डोज की आपूर्ति की जाएगी। बाद में वैक्सीन की और डोज की आपातकालीन आपूर्ति की जाएगी। उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय बैठक में कहा, ”चीन अफगानी लोगों की इच्छा और जरूरतों का सम्मान करना जारी रखेगा तथा अफगानिस्तान के शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण और आर्थिक विकास में उसका समर्थन करने की पूरी कोशिश करेगा।”

श्री चेन ने कहा, ”अफगानिस्तान में उभर रही हुई स्थिति एक बार फिर दिखाती है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय केवल अफगानिस्तान की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करके, अफगानी लोगों की इच्छा का सम्मान करके तथा अफगान-नेतृत्व एवं अफगान-स्वामित्व वाले सिद्धांत का पालन करके ही वास्तव में अफगानिस्तान के शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण में एक रचनात्मक भूमिका निभा सकता है।”