Saturday , October 26 2024

डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज के विद्यार्थीयों ने याद किये जलियांवाले बाग के शहीदों को

इटावा, आज दिनांक 13 अप्रेल 2023। जनपद इटावा के प्रतिष्ठत विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में जलियंा वाले बाग की दुखद घटना की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। आज ही के दिन सन् 1919 में जब जलियांवाला बाग में एक शांतीपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों भारतीयों पर ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर ने अंधाधुध गोलिया बरसाई थीं। आज विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने जलीयांवाला बाग में शहीद हुये लोगों को श्रद्धांजली दी।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री रामनरेश माधव ने शहीद हुये लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होने छात्र/छात्राआंे को जलीयांवाले बाग से जुडी कई महत्वपूर्ण बांते भी बताई। उन्होने कही की ब्रीटिस प्रशासन की इस अमानवीय कृत का सारी दुनिया ने कड़ा विरोध जताया था।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने सभी छात्र/छात्राओं को बताया की आजादी से पहले का जीवन सभी भारतीयों के लिए बहुत ही कष्टपूर्ण था। इस जलीयांवाला बाग जैसी घटनाएंे हमारे पूर्वजों की बहादुरी की महान गाथा बयान करती है। हमारे पूर्वज बहुत ही बहादुर थे। हम सबको उनकी बहादुरी से सीखना चाहिये।

कार्यक्रम में विद्यालय के निम्न शिक्षक/शिक्षिकायें भी उपस्थित रहे- श्री जयवीर, श्री श्रवन, श्री राधवेन्द्र, श्री बृजेन्द्र, श्रीमती रेखा,श्रीमती दीपाली, श्री रवीन्द्र, श्री शैलेन्द्र, श्री विपिन, श्री अशोक, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा, श्री गणेश,, श्रीमती प्रियंका, श्री पवन, श्री अशोक श्रीमती सोनिया, श्रीमती रानी आदि।