Sunday , November 24 2024

पालिका चुनाव को लेकर डीएम और एसएसपी ने चैक की मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं

 

फ़ोटो: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निर्देशन देते जिलाधिकारी अवनीशराय
      
जसवंतनगर(इटावा)।निकाय चुनावों के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मूड में आ गया है, साथ ही जोर शोर से तैयारियों में जुट गया है। कहीं भी कोई कोताही नहीं बरतना चाहता।
      इसी को लेकर जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को नगर के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।
    यहां जसवंत नगर नगर पालिका के चुनाव में 10 मतदान केंद्रों के कुल मिलाकर 34 बूथों पर 2,7833 मतदाता मतदान करेंगे ।
 दोनो अफसरों ने मतदान केंद्रों की साफ सफाई ,पेयजल, प्रकाश, आवागमन और सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
    धूप और गर्मी  की परवाह किए बगैर ये अधिकारी नगर के मतदेय स्थलों हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,मिडिल स्कूल,कॉम्पेजिट विद्यालय,सिसहाट,आदि स्थानों पर पहुचे और उनकी व्यवस्थाओं को लेकर वहां मौजूद बीएलओ से पॉइंट टु पॉइंट पूछताछ की।
  हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज मतदेय स्थल के बूथों की अभी से बढ़िया साफ सफाई  देख काफी प्रभावित हुए। वहां मौजूद  कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रज्ञा सिंह को निर्देश दिए कि बोथों के कमरों की बड़ी खिड़कियों में जाली का प्रबंध कराया जाए। इसके अलावा यदि किसी व्यवस्था के लिए  कोई आवश्यकता हो,तो उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल किशोर को सूचित करें।वह वरीयता से समस्या का निस्तारण कराएंगे ।
    मतदेय स्थलों के  निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी कौशल कुमार,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, तहसीलदार प्रभात राय,थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश कुमार  सोलंकी भी मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता