Sunday , September 22 2024

बिधूना तहसील सभागार में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया

बिधूना,औरैया। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती समारोह सद्भावपूर्ण मनाई गई। संगोष्ठी का हुआ अयोजन और बाबा साहब जयंती के उपलक्ष्य में अच्छे कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किए गए। बही बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहा गया। बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना का संकल्प दोहराया गया। बिधूना तहसील सभागार में एसडीएम लबनीत कौर व एसडीएम रामौतर वर्मा की अध्यक्षता और तहसीलदार जीतेश वर्मा व नायब तहसीलदार पीयूष शाहू, चकबंदी सीओ भगवनदीन वर्मा, हेमंत कुमार तिवारी की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। बही एसडीएम लवनीत कौर ने कार्यचारियों व अधिकारियों को अच्छे कार्य की सराहना की कहा कि हमारे बीच ऐसे भी अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी है आप सभी लोग ऐसे ही कार्य करते रहे मुझे आप सभी पर गर्व है।

संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि डॉ.आंबेडकर का जीवन एक संघर्ष का इतिहास रहा है। आजादी से पहले देश में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव, छुआछूत जैसी कुरीतियों का खात्मा डॉ.आंबेडकर के निर्देशन में बनाए गए संविधान ने किया। उन्होंने कहा कि कभी भी भेद-भाव होते देखें तो उसे रोकें। किसी के साथ अन्याय न होने दें। कार्यक्रम में लेखपाल धर्मेंद्र यादव, सुजीत कुमार, योगेश, रविकांत दीक्षित और अमीन दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार अरविंद कुमार ध्यान सिंह, चंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।