Sunday , September 22 2024

जिला मुख्यालय में मनाई गई भारत रत्न संविधान निर्माता अंबेडकर जयंती

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने संविधान निर्माता ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कलेक्ट्रेट मानस सभागार में बाबा साहेब के छायाचित्र का लोकार्पण कर माल्यार्पण किया।उन्होंने कहा कि आज हमारा देश बाबा साहब की 132 वी जयंती मना रहा है। हम सभी लोगों को संविधान का पालन कर अपने अधिकारों/दायित्वों का सही निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने बाबा साहेब के जीवनी पर संक्षिप्त वर्णन कर कहा कि आज के समय में लोग अपनी सोच से उठकर एक समान जीवन जी रहे हैं और हमारे देश के एक व्यक्ति के नाम पर पूरे विश्व में ज्ञान दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में अपनी मेहनत के द्वारा प्राप्त अच्छे कार्यों पर ही गर्व करना चाहिए क्योंकि बाबा साहेब ने सभी वर्ग समुदाय धर्म जाति के लिए समानता के अधिकार की लड़ाई लड़ी है। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने देश व समाज के लिए कार्य किया है। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को मूलभूत सुविधा प्राप्त होने के लिए एक लड़ाई लड़ी है न की जाति धर्म के आधार पर हमें भी उसी राह पर चलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए हरेंद्र सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।