Friday , September 20 2024

राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिलाई थी जीत अब टीम के सामने आई ये बड़ी मुसीबत

ईपीएल में  हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने महज एक गेंद शेष रहते पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज की। 154 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने विकेट हाथ में होने के बावजूद धीमी बल्लेबाजी की और नतीजा यह रहा कि टीम को अंतिम दो गेंदों में जीत के लिए चार रन चाहिए थे.

 राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी,  गुजरात के बल्लेबाजों की धीमी पारी भी टीम की हार का कारण बन सकती है. मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले में शुभमन गिल को सबसे बड़ी गलती बताया.

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ‘शुभमन ने 49 गेंदों पर 67 रन बनाए लेकिन उन्होंने फिफ्टी कब पूरी की? उन्होंने संभवत: 41-42 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। यानी उन्होंने आखिरी 7-8 गेंदों में 17 रन बनाए। आप यह नहीं सोच सकते कि मैं पहले फिफ्टी लगाऊंगा और हम मैच जीत जाएंगे चाहे कुछ भी हो जाए।