Saturday , November 23 2024

स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन,नगर के लोगो ने पथ संचालन का जगह जगह फूलों से किया स्वागत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सोमवार को नगर के महावीर धाम परिसर से गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवक नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे। जिसमे नगर के लोगो ने अपने अपने घरों से फूलों की वर्षा की। प्रांत संघ चालक ज्ञानेंद्र जी सचान ने कहा कि संघ का उद्देश्य चरित्रवान व देशभक्त समाज का निर्माण करना है। कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से अनुशासन और देश भक्ति का निर्माण होता है।

चरित्रवान युवा पीढ़ी ही देश और समाज को विकास के पथ पर ले जाने में सक्षम होती है। इससे पहले आरएसएस के सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने नगर के मुख्य मार्गों पर पथ संचलन कर एकजुटता दिखाई। पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों का काफिला महावीर धाम से शुरू होकर टॉकीज रोड, चमनगंज तिराह, गोविन्दगंज, अछल्दा चौराह, मोतीपुर, बर्की टोला, सब्जी मंडी, होम गंज, फाटक होता हुआ वापस महावीर धाम पर जाकर समाप्त हो गया।

इस अवसर पर प्रान्त संचालक ज्ञानेंद्र जी सचान, जिला प्रचारक अनुप जी, सह विभाग प्रमुख अखिलेश कटियार, खण्ड कार्य वाह प्रसांत त्रिपाठी, सह खण्ड कार्य वाह वीरेंद्र कुशवाहा, नगर संघ चालक दिबियापुर, जिला कार्यवाह जीवाराम जी,मुख्यशिक्षक भोले सिंह राजपूत सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। पथ संचलन में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये जिला अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, एसपी औरैया चारु निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश चंद्र कुशवाह, सीओ अजीतमल भरत पासवान सहित फफूंद, बेला, सहार, दिबियापुर, अयाना, कुदरकोट सहित भारी पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात रहा।