Saturday , October 26 2024

बिना एचएसआरपी प्लेट के वाहनों के होंगे चालान,बढ़ेगी जुर्माने की राशि

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता  

औरैया। परिवहन विभाग ने इस समय उन वाहनों पर टेढ़ी नजर कर दी है जिस वाहन में एचएसआरपी प्लेट नहीं लगी होगी। जानकारी देते हुए एआरटीओ अशोक कुमार ने बताया सभी वाहनों की चेकिंग सरलता पूर्वक की जा रही है और जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी है। सभी वाहनों के चालान के आदेश दिए गए हैं वाहन स्वामी को अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट जल्दी से जल्दी लगवा ले। जिससे अनावश्यक चालान से बचा जा सके। वर्तमान में औरैया जिले में 220749 वाहन पंजीकृत है।जिसमें कमर्शियल छोटे-बड़े तथा घरेलू वाहन सम्मिलित हैं।जिले में 13 अप्रैल तक केवल 87500 वाहनों में एचएसआरपी प्लेट लग पाई है। हाई सिक्योरिटी प्लेट में तेज गति ना होने के कारण परिवहन अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है।

पीटीआई रेहाना बानो ने कहा कि जिन वाहनों की नंबर प्लेट एचएसआरपी नहीं है। उनके चेकिंग में रोजाना चालान किए जा रहे हैं। विभाग इनका चालान बढ़ाने पर विचार कर रहा है । जानकारी देते हुए बताया बिना प्लेट के रोजाना चालान करने में तेजी से इजाफा हुआ है। ओवरलोड चलने वाले वाहनों का चालानकिया जा रहा है। गाड़ी चलाते समय अपनी सीट बेल्ट ,हेलमेट लगाकर ही यात्रा करें। शीघ्र ही वाहन चेकिंग में तेजी लाई जाएगी। सभी चौराहों पर सघनता बरतने के आदेश दिए गए। पीटीआई रेहाना बानो ने बताया बिना एचएसआरपी प्लेट के वाहनों में चालान किए जा रहे हैं। इसके लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है वाहन स्वामियों को अपने वाहन में जल्दी ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगवा लें।अन्यथा चालान के जुर्माना राशि बढ़ा दी जाएगी।