Saturday , October 26 2024

महाराष्ट्र: खारघर में हुई 13 लोगों की मौत के मामले में जांच कमेटी का आख़िरकार हुआ गठन

हाराष्ट्र सरकार ने खारघर में हुई 13 लोगों की मौत के मामले में जांच कमेटी का गठन किया है। गुरुवार को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना के तथ्यों की जांच के लिए एक संसदीय समिति का गठन किया है।

राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कमेटी के अध्यक्ष होंगे। अधिकारी को एक महीने में जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसके अलावा समिति इस तरह के कार्यक्रम अगर भविष्य में होते हैं तो ध्यान रखने वाली बातों के संबंध में भी सरकार को बताना होगा।

महाराष्ट्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने खारघर में समाज सुधारक अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान करने के लिए समारोह आयोजित किया था। कार्यक्रम के दौरान लाखों लोग चिलचिलाती धूप में बैठे थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा था कि तेज धूप की चपेट में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि नवी मुंबई और पनवेल शहर के अस्पतालों में कुछ मरीज ‘वेंटिलेटर’ पर हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।