Saturday , October 26 2024

एफएसटी व एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 9 लाख नगद धनराशि की जब्त

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव

रायबरेली, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद सहित समस्त नगर पंचायत क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वायड टीम को पूरी तरह से सर्तक कर दिया गया है तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की भी जाये। उन्होंने फ्लाइंग स्क्वायड टीम सहित सभी गठित टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश भी दिये है।

इसी क्रम में नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया के दृष्टिगत आज फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह व स्टैटिक सर्विलांस टीम क्षेत्र नगर पंचायत लालगंज द्वारा प्रातः 10 बजे बृजेन्द्र नगर चौराहा नगर क्षेत्र लालगंज में संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान श्री सुशील कुमार अवस्थी निवासी नानकारी आई.टी.आई. करैया पुल कल्याणपुर कानपुर द्वारा बोलेरो गाड़ी से गुजर रहे थे। फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा श्री सुशील कुमार अवस्थी की बोलेरो की चेकिंग की गयी जिसमें नगद 9 लाख रूपये बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में श्री अवस्थी द्वारा बताया गया कि हम सरिया के व्यापारी है उसी का पैसा प्राप्त कर जा रहा हूँ। टीम द्वारा जिसके सम्बन्ध में अभिलेख/साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने हेतु कहा गया तो उनके द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा जांच के दौरान प्राप्त 9 लाख नगद धनराशि को जब्त कर लिया गया है एवं इसकी सूचना आयकर विभाग को प्रेषित की गई है तथा सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।