Sunday , November 24 2024

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट मुकदमा दर्ज

अजीतमल /औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज मांगने का आरोप लगाया पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र के गांव सबलपुर निवासी रोशनी पुत्री छक्की लाल ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से शेर सिंह पुत्र स्वर्गीय राम महेश निवासी एलची नगर के साथ हुई थी। शादी के दौरान पिता ने सामर्थ से ज्यादा दान – दहेज दिया था। लेकिन शादी के दो महीने बाद से ही ससुराली जन दहेज के सामान को लेकर ताना देने लगे और बोले जो सामान दिया है वह बहुत ही घटिया किस्म का है। और मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। लेकिन फिर भी मैं पत्नी धर्म का पालन करती रही। 19 अप्रैल को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति शेर सिंह , देवर जोर सिंह और सास विजय देवी निवासी एलचीनगर थाना अजीतमल मुझे गंदी – गंदी गाली देने लगी जब मैंने गाली देने से मना किया तो मेरी मारपीट करने लगे और बोले एक लाख रुपये और भाई के लिए एक सोने की जंजीर लेकर आओ या खुद यहां से चली जाओ। तो मैंने कहा कि हमारे पिता की इतनी हैसियत नहीं है। जो तुम्हारी मांगे पूरी कर दें। इतने में पति , देवर और सास ने मुझे घर में पहनने वाले कपड़ों में धक्का देकर घर से निकाल दिया और कहा जब तू एक लाख रुपये लेकर आएगी। तब घर आएगी अन्यथा घर मत आना। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।