Sunday , November 24 2024

अकीदत के साथ अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज

फोटो-जुमे की नमाज के दौरान मौजूद प्रशासनिक अधिकारी 

अजीतमल/ औरैया – योगेंद्र गुप्ता।

अजीतमल। क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में माह-ए-रमजान के अंतिम शुक्रवार को मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की, रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत की, साथ ही देश और मुल्क के लिए अमन चेन की दुआ मांगी. ऐसा माना जाता है कि रमजान महीने का अलविदा जुम्मा तथा पहले रोजे की नमाज काफी महत्वपूर्ण होती है.। अनंतराम की नूरानी मस्जिद के इमाम हाजी मौलाना अब्दुल करीम ने बताया कि रहमत एवं बरकत का माह होने के कारण रमजान में बड़े से लेकर बुजुर्ग व बच्चों ने 30 दिन का रोजा रखा है एवं पांच वक्त की नमाज अदा करते है.वहीं क्षेत्र के अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज , अटसू , अनंतराम आदि मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा कर क्षेत्र और देश की सुख शांति तथा खुशहाली की दुआ मांगी। क्षेत्र के सभी मस्जिदों में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के बड़े, बुजुर्गों एवं बच्चों ने नमाज अदा की. उन्होंने बताया कि आज चांद दिखता है तो शनिवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी. ईद को लेकर कस्बे की मुस्लिम बस्ती पूरी तरह से सजाया गया है। वही अलविदा की नवाज के चलते प्रशासन पुरी तरह सजग रहा और उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार, तहसीलदार हरिश्चन्द्र, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, तथा कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा भारी फोर्स के साथ लगातार क्षेत्र पर नजर रही।