फोटो-मोबाइल सौंपते गोविंदलाल यादव
अजीतमल/ औरैया – योगेंद्र गुप्ता
अजीतमल : टोल प्लाजा कर्मचारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए कीमती मोबाइल वापिस लौटाया।
टोल प्लाजा अनंतराम पर गोविंदलाल यादव शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हैं। गत दिवस वह टोल बूथों पर निगरानी कर रहे थे। तभी एक बूथ के पास हाइवे लेन पर एक पड़े एक मोबाइल में बज रही घंटी पर उनका ध्यान गया। उन्होंने मोबाइल लेकर आसपास कर्मचारियों व वहां खड़े लोगों से पूछा। तो कोई नहीं बता पाया कि मोबाइल किसका है। पासवर्ड के कारण वह मोबाइल नहीं खोल सके। किंतु मोबाइल में आई मिस्ड कॉल, बंद मोबाइल पर शो हो रही थी। जिसे देखकर उन्होंने अपने मोबाइल से कॉल करते हुए मोबाइल मिलने की जानकारी दी। तो उसने बताया कि उसके पति का मोबाइल है। किसी तरह मोबाइल धारक ने किसी से सहायता लेकर अपने घर मोबाइल खोने की जानकारी देनी चाही तो उसकी पत्नी ने टोल प्लाजा पहुंचने के लिए कहा।
टोल प्लाजा पहुंचे मध्य प्रदेश के भिंड जनपद की तहसील गोरमी अंर्तगत कल्यानपुरा गांव निवासी सर्वेश सिंह ने बताया कि वह ट्रक चालक है। टोल के पास ट्रक खड़ा कर दूसरी ओर किसी दुकान पर सामान लेने चला गया। इसी बीच उसका मोबाइल गिर गया। उसने कुछ ही दिन पहले इसे बाइस हजार रुपए में खरीदा है। गोविंदलाल ने उसे मोबाइल सौंप दिया। मोबाइल पाकर वह बहुत खुश नजर आया।