Wednesday , November 27 2024

स्टीलकास्ट लिमिटेड ने अपने निवेशकों को किया मालामाल, 75 रुपये से मिला 475 रुपये का फायदा

स्टीलकास्ट लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने 75 रुपये से लेकर 475 रुपये का शानदार सफर तय किया है.

Steelcast Ltd के शेयर 75.85 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को ये स्टॉक बीएसई पर 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 474.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले तीन साल में इस स्टॉक में 526 फीसदी की रैली देखी गई है.  किसी ने 20 अप्रैल 2020 को इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो राशि आज बढ़कर 6.26 लाख रुपये हो गई होती.

स्टीलकास्ट स्टॉक 28 फरवरी 2023 को 52 सप्ताह के अपने उच्च स्तर 572 रुपये पर पहुंचा था.  25 मई 2022 को ये 271.25 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया था. टेक्निकल चार्ट पर स्टीलकास्ट स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स  49.9 है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है.