क्रिकेट के खेल में जब भी कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए यह अवार्ड जीतना सम्मान की बात होती है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतते रहते हैं.
सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. 1998 में सचिन तेंदुलकर ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 3 शतक बनाए थे और 34 वनडे मैचों में उन्होंने 9 शतकीय पारियां खेली थी. उस साल उन्होंने कुल मिलाकर 13 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते थे.
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने साल 2019 में 9-9 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता था.विराट कोहली का नाम है जिन्होंने 2016 में शानदार प्रदर्शन किया था और 9 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था