Saturday , October 26 2024

भाजपा के “जय शिव बाल्मिकी” ने कराया नामांकन, कुल 9 प्रत्याशी मैदान में उतरे

फोटो :- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जय शिव बाल्मीकि अपना नामांकन कराते हुए

       

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के चुनाव को लेकर यहां मॉडर्न तहसील में चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल मिलाकर 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिनमें सपा प्रत्याशी सतनारायण पुद्दल द्वारा दाखिल कराए गए दूसरे   सेट के चलते  पालिका अध्यक्ष के लिए  9 प्रत्याशी ही मैदान में उतरे हैं।
     नामांकन प्रक्रिया में  शनिवार को एक और रविवार को 3 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए हुए थे।आज अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जय शिव बाल्मिक, निवासी मोहल्ला लुदपुरा, कांग्रेस पार्टी के किशन कुमार जाटव एडवोकेट निवासी सिसहाट, निर्दलीय कुसमा देवी धोबी निवासी कोठी कैस्थ ,प्रमोद कुमार जाटव निवासी अहीर टोला, अजय कुमार  धोबी निवासी फक्कड़ पुरा जसवंतनगर शामिल हैं।
आप पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र दिवाकर,जिन्होंने रविवार को नामांकन कराया था ।उन्होंने आज अपनी पत्नी कुसमा देवी का भी नामांकन कराया। समझा जाता है कि उन्होंने डमी के रूप में उनका नामांकन कराया है ,जो कि निश्चित रूप से वापस ले लिया जाएगा।
_________
भाजपा प्रत्याशी जय शिव का नामांकन
_________
   अंतिम दिन भाजपा के प्रत्याशी जयशिव बाल्मिक का नामांकन सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहा। उनका नामांकन कराने के लिए जसवंतनगर  विधानसभा  के पूर्व प्रत्याशी विवेक शाक्य गुड्डू , सक्रिय युवा भाजपा नेता अजय यादव बिन्दू,  नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता ,श्रेयस मिश्रा , दीपक धाकरे आदि के अलावा पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी और समर्थक मॉडल तहसील के पास तक आए थे।
   नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी जय शिव बाल्मीकि ने दावा किया कि उन्हें जसवंतनगर कस्बे के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है। उन्हें टिकट देकर भारतीय जनता पार्टी ने हम जैसे वंचित समाज के व्यक्ति को सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की समतामूलक नीतियों तथा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी  के प्रति लोगों के असीम लगाव के कारण वह भारी जीत हासिल करेंगे।
 ________
   लाल टोपी में आए पुद्दल
_________
    समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण  पुद्दल ने शनिवार को ही अपना नामांकन करा दिया था ,मगर आज वह अपना नामांकन का दूसरा सेट जमा कराने, जब आए, तो वह बाकायदा लाल टोपी पहने हुए थे।  उनके साथ नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हाजी मोहम्मद अहसान तथा पूर्व ब्लाक अनुज मोंटी यादव साथ में  तहसील तक कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे । मोहम्मद अहसान तो नामांकन कक्ष में भी उनके साथ थे।
*वेदव्रत गुप्ता