Sunday , October 27 2024

मानहानि के मामले में राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट के फ़ैसले को गुजरात हाईकोर्ट में दी चुनौती

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार को गुजरात के हाई कोर्ट पहुंचे हैं.  मानहानि के केस में अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है.  राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट का रुख किया था जहां पर निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा गया था.

दरअसल राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा के चुनावों के दौरान एक रैल में मोदी सरनेम को लेकर एक भाषण दिया था. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘सभी चोर मोदी सरनेम के क्यों होते हैं?’

गुजरात के सूरत की मजिस्ट्रेट अदालत ने राहुल गांधी को इस मामले में दोषी करार दिया था. कोर्ट ने राहुल को 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी सूरत के सेशन कोर्ट पहुंचे थे जहां पर उन्हें राहत नहीं मिली. मानहानि के मामले में सेशन कोर्ट के फ़ैसले को राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी है